किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । उत्पाद विभाग पुलिस दल के छापामारी में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी। शुक्रवार सुबह अधीक्षक उत्पाद विभाग किशनगंज के सत्तार अंसारी ने बताया कि बुधवार देर शाम सूचना के अधार पर किशनगंज -बाहादुरगंज रोड पर रंगामनी धनपुरा के पास उत्पाद विभाग के सस्त्र पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच शुरू की वही बंगाल नंबर की एक अल्टो कार (नं.के 10 डब्लू बी 11W8418)से शराब की खेप पकड़ी गई।
उन्होने कहा कि गिरफ्तारी नही हुई क्योकिं कार चालक ने कार की डिक्की अनलाॅक किया और पुलिस जांच में जुट गयी। इसी बीच कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मामले में कार नंबर के आधार पर जानकारी
जुटाकर जप्ती सूची बनायी गयी है।कार की डिक्की से कुल 123 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ।