किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । बिना निबंधन नंबर के कार में विदेशी शराब की खेप पकड़ी गयी और एक आरोपी गिरफ्तार हुआ। मामले में शुक्रवार को अधीक्षक उत्पाद सत्तार अंसारी ने कहा कि पूर्व सूचना के आधार पर गुरूवार देर रात सदर थाना क्षेत्र लाइन खानकाचौक पर छापामारी कर बिना नंबर के एक कार की डिक्की में उत्पाद विभाग पुलिस टीम द्वारा कार्टून में पेक कुल 162 लीटर शराब पकड़ी गयी।कार जप्त और चालक गिरफ्तार हुआ।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी का नाम म मुकेश पासी ,पिपड़ा थाना क्षेत्र के धुम्मा गांव जिला सुपौल निवासी है।पुछताछ से जानकारी मिली है कि पश्चिम बंगाल दालकोला से सुपौल यह शराब ले जा रहा था।गिरफ्तार आरोपी को अग्रेतर कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।