बिहार ब्यूरो
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुलजारबाग प्रेस भवन परिसर का निरीक्षण किया । उन्होंने पुरातात्विक खुदाई को लेकर विशेषज्ञों एवं अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए ।
निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटलिपुत्र यही है जो पटना साहिब कहलाता है । पुरातात्विक खुदाई को लेकर यहां से लोगों को विस्थापित करना संभव नहीं है । हमने कहा है कि अगर कहीं सरकारी जमीन है तो उसको देखकर वहां कुछ खुदाई की जाय तो बहुत सारी चीजों की जानकारी मिल सकती है । अभी हाल ही में एक दो जगह आइडेंटीफाई किया गया है और उसी को हम देखने आये हैं ।
पत्रकारों के एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पाटलिपुत्र है , यहां का इतिहास लगभग 2 हजार साल पुराना है । अगर एक बार यहां के बारे में कुछ पता चल जाय तो यहाँ कितने टूरिस्ट आयेंगे । यहां का जो इतिहास है वो और ज्यादा सार्वजनिक होगा ।
नई पीढ़ी के लोग और इसके बारे में ठीक से जानेंगे और देखेंगे । इसके लिये हमलोगों की इच्छा शुरू से रही है लेकिन कहीं कोई जमीन नहीं रहने के कारण कुछ कर नहीं पा रहे प्रकाश पुंज के निरीक्षण के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका शिलान्यास वर्ष 2017 के दिसंबर महीने में किया और 2018 में काम शुरू हो गया । बिल्डिंग तैयार हो गई लेकिन चीजों को डिमोंस्ट्रेट करने के लिये जो तैयार करना है वो अभी तक नहीं हुआ है । हम कार्य की प्रगति की जानकारी लेते रहते हैं । आज यहाँ आकर अधिकारियों से जानकारी ली है और उसके आलावा हमने भी कुछ सजेस्ट किया है ।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार , पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल , मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार , कला , संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी , जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह , वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे । .