विजय शंकर
पटना,: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बी0एन0आर0 टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने पुरातात्विक खुदाई को लेकर विशेषज्ञ एवं अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए ।
निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पुरातात्विक खुदाई को लेकर पहले ही बता दिया है कि जो सरकारी एरिया है उसमें खुदाई कर सकते हैं लेकिन यहां पर हम आये हैं और परिसर को देखे हैं। यहां पर स्कूल को और एक्सटेंशन करने की जरूरत है। एक तरफ बच्चियों के खेलने की व्यवस्था रहेगी और जगह बचेगा उसमें खुदाई किया जा सकता है।
मौके पर स्कुल की बच्चियों ने स्वागत गीत गए , फूलों की वर्षा की और स्कुल की प्राचार्य वीणा सिन्हा और ट्रेनिंग कालेज की प्राचार्य अपर्णा ने फूलों का गुलदस्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेँट किया । मौके पर वार्ड 51 के वार्ड पार्षद बिनोद कुमार , स्थानीय नेता हरेराम महतो समेत कई अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे ।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।