विजय शंकर
पटना : युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अजीत कुमार ने कहा वर्तमान समय में सरकार के द्वारा चलाए हुए शैक्षणिक संस्थाएं एवं शिक्षा के प्रति सरकार की नीतियां बिहार के युवाओं को एक नई क्रांति दे रही है 2005 के पहले लालू सरकार में शिक्षा की इतनी दशा खराब थी की लड़कियां घर में रह जाती थी। उनका जीवन जन्म और घर गृहस्ती में ही बीतता है। 2005 के बाद नीतीश सरकार के आगमन से शिक्षा में एक नई दिशा दी गई। बिहार के युवा पढ़ने में इच्छुक होने लगे उन्हें समझ में आने लगा शिक्षा ही सारी समस्याओं का अंत कर सकता है और बिना शिक्षा जीवन की कोई भी समस्या सही नहीं हो सकती है। इसलिए वर्तमान समय में महिलाएं उच्च शिक्षा की प्राप्ति कर रही है और पुरषों को जोरदार टक्कर दे रही है यह सभी नीतीश कुमार की शिक्षा नीति के कारण है। इस सरकार की कई योजनाओं जो शिक्षा के क्षेत्र में चल रही है उससे बिहार के सभी युवा लाभान्वित हो रहे हैं और उसका अच्छे से उपयोग कर रहे हैं अब किसी भी युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार के द्वारा ही अब सारे युवाओं को पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है।