Patna-निधन पर शोक,
पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का आज निधन हो गया । इनके निधन पर राजनेताओं ने शोक जताया है । पुर्व सीएम व हम के नेता जीतन राम मांझी ने शोक जताया है और कहा है कि बिहार ने एक वरिष्ठ नेता को खो दिया है । मंत्री संतोष मांझी व HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने शोक जताया है और कहा है कि सदानंद बाबू की कमी हमेशा खलेगी ।