मनीष कुमार
मानिकपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया किरण चौधरी ने अपनी जीत का दावा किया।
मुंगेर। -मुंगेर जिले में पहले चरण पंचायत चुनाव तारापुर प्रखंड में कल होना है मतदान जंहा प्रखंड की जनता कल दिनांक 24 तारीख को सुबह के 7 बजे से शाम 5 बजे तक करेंगे अपना मतदान,वही मानिकपुर पंचायत की वर्तमान मुखिया किरण चौधरी ने जीत का दावा किया ।मुखिया किरण चौधरी ने कही हमने पंचायत में सात निष्चय योजना को धरातल पर कर दिखाया हमारा पंचायत बड़ा है 16 वार्ड है कुछ वार्ड छूट गया है जिसे हम आगे जितने के बाद उस काम को पूरा करेंगे।शौचालय सड़क ,नाली गरीबो को राशन कार्ड बनाया हर गरीब को सरकार की रासन को दिलाया है आहे अगर जनता हमे फिर से मुखिया चुनती है तो हम पंचायत के जनता समकझ खड़ा उतरेंगे।
–
किरण चौधरी(मानिकपुर पंचायत मुखिया)
-मानिकपुर पंचायत की मुखिया किरण देवी की प्रतिनिधि विराट चन्द्रा उर्फ गोलू ने कहा पिछले पांच साल हमने अपने मानिकपुर पंचायत में जनता के बीच खड़ा उतरे है सरकार की जितनी भी योजना इस पंचायत में आई वह हम जनता के बीच दिया हर घर जल नल योजना,शौचालय
रासन कार्ड,हमने दिया और डीलरों से सही सही जनता को रासन दिलाया।वही यह पंचायत बड़ा है जिस कारण कुछ वार्ड में काम अधूरा रह गया है वह हम काम जनता को आने बाले दिनों में जरूर पूरा करेंगे जनता हमे पिछले बार भी हमे मुल्हिया की सीट दी है हम जनता के आभारी है फिर हम जनता से अपील करते है कि वह अपना मत हमे दे और हमे मुखिया बनावे।इन्होंने अपने प्रतिबन्धित प्रतियासी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ निजी चैनल के लोगो को बुला कर जनता को मेरे विरुद्ध खड़ा कर पैसे लेने का इल्जाम लगाया जा रहा है मेने कहा अगर कोई सबूत है तो मुझे दिखाए की हम जनता से किसी भी योजनाओं में पैसे की डिमांड की है या पैसे लिए है ,मेरे विरुद्ध जो भी प्रतियासी गलत बयान बाजी कर रहे है उससे हमे कोई दिक्कत नही है जनता मेरे साथ है।
बाईट:-विराट चन्द्र(मानिकपुर वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि)
इधर जिला प्रशासन के द्वारा सुरझा के पुख्ता इंतजाम किया गया है कल इस झेत्र में होना है पंचायत चुनाव चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है इस चुनाव को शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये।