supaul bureau।

सुपौल : जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित आदर्श थाना में दशहरा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक रखी गयी ।
SDM, एस जेड हसन, ने बताया कि केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19-अभी खत्म नहीं हुआ है। जिसके आलोक में सभी दशहरा पूजा समिति के संयोजक एवं दोनों समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक रखी गई थी ताकि दशहरा पूजा एवं चेहल्लुम पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से हो।
डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होगा।
कोविड-19-को देखते हुए आदेश जारी किया गया कि पूजा पंडाल में भीड़ नहीं लगावें।
वहीं कुछ जनता ने बताया की कई जगहों पर मंदिर जाने के रास्ते ठीक नहीं हैं।
कहीं टूटे पड़े हैं कहीं गढ्ढे बने हुए हैं। जिस कारण श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं कुछ जनता ने बताया की त्रिवेणीगंज में चार पंचायतों को नगर परिषद तो घोषित कर दिया गया है।
नगर परिषद में पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं लेकिन पदाधिकारी हैं की कभी दर्शन तक देने नहीं आते हैं। नगर परिषद में सफाई हो रही या नहीं या फिर नियुक्त किए गए सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं या नहीं कोई देखने वाला नहीं है।
जबकि त्योहार का समय नजदीक आ गया है।
वहीं जनता ने ये भी बताया की नगर परिषद में नियुक्त पदाधिकारी को दुरभाष पर सम्पर्क कर बताया की साफ सफाई ठीक तरीके नहीं हो रही तो उनके द्वारा कोई रिस्पॉबिलिटी नहीं ली गई। क्योंकि नगर परिषद होने से जनता को कई तरह के टेक्स देने होते हैं। वैसे भी नगर परिषद में नियुक्त पदाधिकारी को घर बैठे जनता से लिए गए टैक्स की तनख्वाह मिल जाती है तो फिर कार्य करने की क्या जरूरत है।

वहीं SDM, एस जेड हसन, के द्वारा नगर परिषद पदाधिकारी को दुरभाष पर सम्पर्क कर जनता की परेशानी बता दिया गया है। अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में पदाधिकारियों की चलती है या फिर जनता का सेवा भी किया जाता है। बैठक में शामिल SDPO, गणपति ठाकुर, CO,दिनेश प्रसाद, इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय,थानाध्यक्ष, संदीप कुमार सिंह, बिजली जेई पंकज कुमार, अन्य पदाधिकारी सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *