बन रहे भवन के ढांचे में परिवर्तन भी किया जाएगा

न्यूज ब्यूरो 

पटना । सम्राट चौधरी , मंत्री पंचायती राज विभाग ने बताया है कि बिहार के 8067 पंचायत में से 3200 से अधिक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें से 1425 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।
पंचायती राज विभाग ने आमजन की सहूलियत को देखते हुए पंचायत सरकार भवन में बैंक शाखा/ बैंकिंग आउटलेट खोलने का निर्णय लिया है। नए पंचायत सरकार भवन के ढांचे में कुछ बदलाव भी किया जाएगा। निर्मित पंचायत सरकार भवन में बैंकिंग आउटलेट खोलने हेतु विभाग का निर्णय निम्न रूपेण है पंचायत सरकार भवन में बैंक शाखा / बैंकिंग आउटलेट के लिए ग्राम कचहरी के कोर्ट रूम रहेगा।
पंचायत सरकार भवन के प्रथम तल पर अवस्थित वूमेन सेंटर में ग्राम कचहरी कोर्ट रूम को स्थानांतरित किया जाता है। पंचायत सरकार भवन के मॉडल नक्शे में स्थान निर्धारित कर दिया गया है।
सम्राट चौधरी मंत्री पंचायती राज विभाग ने बताया कि पंचायत में लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम (RTPS Counter) की सुविधा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें कार्यरत कार्यपालक सहायक को प्रत्येक पंचायत में कार्य करना पर रहा है, परंतु उन लोगों को बार-बार संविदा विस्तार की जरूरत परती थी।
पंचायती राज विभाग ने अब निर्णय लिया है कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के तहत जिलाधिकारी द्वारा जिन-जिन पंचायतों में कार्यपालक सहायक की नियुक्ति की गई है यह आप 60 वर्ष की उम्र तक अपनी सेवा दे सकेंगे।
साथ ही आकस्मिक अवकाश,
अर्जित अवकाश, मातृत्व अवकाश, कृतित्व अवकाश एवं अवैतनिक अवकाश का भी प्रावधान किया गया है
जिन लोगों की नियुक्ति बेल्ट्रॉन के माध्यम से की गई है आगे उन पर भी विभाग द्वारा विचार किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *