https://www.youtube.com/watch?v=aB0i91XwM_k
बाईट:-राजेश मिश्रा(कांग्रेस उम्मीदवार तारापुर विधानसभा
मनीष कुमार
मुंगेर : जिले के तारापुर के दिवंगत नेता विधायक मेवालाल के बाद वँहा सीट खाली हुई थी और उपचुनाव के लिए तारापुर अनुमंडल में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है । महागठबंधन से अलग हुए कांग्रेस ने भी अपना प्रतियाशी उपचुनाव में उतारा है और हवेली खड़गपुर के मुलुकटाड के निवासी राजेश मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है । राजेश मिश्रा ने आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओं के साथ अपने निवास स्थान से निकलकर तारापुर अनुमंडल पंहुचे और नामांकन किया । राजेश मिश्रा के नामांकन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए जिसमें अजित शर्मा, मदनमोहन झा,डॉ समीर कुमार सिंह, विधायक अजय कुमार सिंह, बंटी चौधरी और भी कई कांग्रेस के नेतागण तथा कांग्रेस कार्यकर्ता नामांकन जुलूस में नजर आये ।
नामांकन के बाद राजेश मिश्रा ने कहा, हम जमीनी नेता है और हम बच्चों के भविष्य के बारे में हमेशा से अपने झेत्र में कार्य किया है । हम पुराने कांग्रेसी है जिससे आज पार्टी ने मुझे तारापुर से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है । हम अपने झेत्र वासियो से अपील करते है कि हम आपका बेटा, भाई, भतीजा है, हम आपके आंखों के नूर है, हमेशा शुरू से ही अपने झेत्र के लोगों के बारे में सोचते है कि कैसे इस झेत्र के लोगो का विकास हो । इसलिए अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे विजय बनावे ।