चिकित्सकों को मुस्तैद रहने का दिया गया निर्देश

न्यूज ब्यूरो 

पटना। बरसात खत्म होते होते राजधानी पटना के लोगों के सर पर डेंगू का खतरा बढ़ गया है. पटना जिले की विभिन्न स्थानों पर किये गये सर्वे में से 65 जगहों पर अब तक डेंगू का लार्वा मिल चुका है.
सबसे खास बात ये है कि वीवीआईपी इलाके भी डेंगू के लार्वा मिले हैं. एहतियात के तौर पर वीआईपी एरिया में भी फॉगिंग करने की तैयारी चल रही है.
पटना जिले में अब तक डेंगू के कुल 60 मामले सामने आ चुके हैं. अबतक 2 जापानी इंसेफ्लाइटिस और 3 चिकनगुनिया के मरीज मिले हैं. एक मरीज को चिकनगुनिया और डेंगू दोनों है.
आजभी पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सैंपलों की जांच हुई. जांच में चिकनगुनिया और डेंगू के मरीज नहीं मिले .
प्रिंसिपल डॉ. विद्यापति चौधरी के अनुसार पीएमसीएच में पटना के अलावा अन्य जिलों के भी कुल 24 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से डेंगू के चार मरीज मिले. जहां पर लार्वा मिला है, उन ईलाकों में कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, पाटलिपुत्र, कदमकुआं, पटेल नगर आदि इलाके शामिल हैं.

जाहिर है कोरोना के संक्रमण के बीच डेंगू का प्रकोप पटना में बढनेवाला है.स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अभी से तैयारी में जुट गया है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है.डेंगू की रोकथाम के लिए सभी संभावित ईलाकों में फोगिंग किया जा रहा है.
बावजूद इसके लोगों में चिंता घर कर रही है क्योंकि लोगों का मानना है कि यह जमीन पर काम करने वाली सरकार नहीं है । सिर्फ हवा हवाई और टेलीविजन चैनलों पर न्यूज़ के माध्यम से यह कागजी काम करने वाली सरकार है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *