युवाओं ने भी शराब समेत अन्य नशाओं को छोड़ देने का किया वायदा
4 वर्षों के अंदर दूसरी बार कर्मचारियों और अफसरों ने ली शपथ
विश्वपति
पटना। बिहार में नशा मुक्ति दिवस के मौके पर शुक्रवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलवायी है।
दूसरी ओर आरक्षी महानिदेशक ने सभी पुलिसकर्मियों को भी शपथ दिलाई कि वह शराब नहीं पिएंगे साथी शराब के धंधे से जुड़े लोगों की धरपकड़ भी करेंगे।
सीएम ने शपथ दिलाई कि कर्मचारी और फसर आजीवन शराब नहीं पीएंगे है. साथ ही दूसरों को भी शराब का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे.
शराब से जुड़ी गतिविधियों से अपने को अलग रखेंगे.
राज्य सरकार के सभी कर्मचारी व अफसर अपने-अपने सरकारी कार्यालयों में इसकी शपथ ली.
सभी ने इससे जुड़ा शपथ-पत्र भी भरा और अपना हस्ताक्षर किया. इसकी प्रति डीएम के माध्यम से मुख्यालय तक जाएगी.
इधर, नशा मुक्ति दिवस पर पटना के युवाओं ने भी अनोखे अंदाज में शपथ ली है। हाथ में दूध का गिलास देकर लोगों को कसम दिलाया कि कभी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे। सचिवालय के पास लगे इस स्टॉल पर दूध पीने के लिए लोगों की भीड़ लग गई और लगभग 500 लोगों ने हाथ में दूध लेकर शराब नहीं पीने की कसम खाई है।
इस आयोजन को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है, ‘शराब से उजड़ी सेहत को अब दूध जैसे अमृत से सुधारा जा सकता है।’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून को और सख्ती से पालन कराने को कहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को शपथ ग्रहण कराया गया है। सीएम के इस अभियान से प्रभावित होकर उन्होंने भी अपने अंदाज में लोगों से शपथ दिलाया है।
इसके पूर्व 2018 में भी सरकारी कर्मियों व अफसरों ने शराब न पीने की शपथ ली थी. पटना में सुबह 11:30 बजे से ज्ञान भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी की विशेष उपस्थिति थी. शपथ ग्रहण को लेकर युवाओं में अधिक उत्साह देखा गया । सरकारी कर्मचारियों ने इसे निर्देश के मुताबिक ही लिया।