राजभवन के पास देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देते कायस्थ महासभा के लोग

डॉ राजेंद्र प्रसाद को जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दी श्रद्धांजलि

पटना राजभवन के सामने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण, सहाय सदन में मेधा दिवस पर संगोष्ठी 

सहाय सदन में मेधा दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल लोग श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए

विजय शंकर 
पटना : भारतीय संस्कृति के प्रतीक ,स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख क्रांतिकारी एवं संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले देश रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से पटना राजभवन के सामने डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ साथ सहाय सदन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l सभा को संबोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें l
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है हम चित्रांश अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं कि देशरत्न भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को स्वतंत्र भारत में सबसे पहले खाद्य और कृषि मंत्रालय दिया गया l डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद आवरण और आचरण दोनों से ही सादगी के धोतक रहे हैं l उनके द्वारा संविधान और राष्ट्र हित में किए गए कार्य को भुलाया नहीं जा सकता है l यह बेहद दुख की बात है कि इतिहास रचने वाले ऐसे व्यक्ति का जन्म स्थल कार्यस्थल और बांस घाट स्थित उनकी समाधी स्थल सब उपेक्षित है l मैं केंद्र और बिहार सरकार से यह मांग करता हूं कि वह इस ओर अपना ध्यान केंद्रित करें और राष्ट्र धरोहर को आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित और सुरक्षित करें l अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का संपूर्ण चित्रांश भारत सरकार से देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती 3 दिसंबर को मेघा दिवस के रूप में मनाने की मांग करता है ताकि आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सकें l हम सौभाग्यशाली हैं कि देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और 1924 में जौनपुर अधिवेशन मैं महासभा की अध्यक्षता भी किये l
अपने विचार रखते हुए समाजसेवी कमलनयन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा समाज आज हाशिए पर इसलिए है क्योंकि हम चित्रांश परिवार राष्ट्र हित में अपना पूरा योगदान तो करते हैं लेकिन उसका श्रेय नहीं लेते हैं l चित्रांश परिवार तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित वक्तव्य को चरितार्थ करते हुए आए हैं l
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय मंत्री श्री मनहर कृष्ण अतुल, प्रचार-प्रसार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अलका श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री श्री राकेश कुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, माया श्रीवास्तव, देवराज गुल्लू, संगठन मंत्री आदित्य नारायण अम्बस्ट, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष अजय कुमार मंटू प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्रीमती संगीता सिन्हा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अक्षत प्रियेश ,प्रदेश सचिव अमरेश प्रसाद ,कृष्ण प्रेम , प्रशांत सिन्हा संजय अम्बस्टा समाजसेवी कमलनयन श्रीवास्तव विजय शंकर ,सुजीत कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार ,सुनील कुमार, अमरेश कुमार, आशुतोष नारायण सिन्हा, रवि कुमार अशोक प्रियदर्शी आनंद प्रसाद के साथ-साथ ढेर सारे पदाधिकारी गण उपस्थित रहे l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया