विजय शंकर 

पटना : प्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा पटना के सुल्तानगंज में आयोजित मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रविवार को आयोजित मिलन समारोह में सज्जाद खान, सोहेल अंसारी और रूप नारायण झा समेत सैकड़ों लोगों ने सेवा दल की सदस्यता हासिल की।

मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बिहार में गरीबी इतनी बड़ी समस्या बनकर उभरी है कि अब इसके समाधान के लिए आने वाली सरकार को बड़ी कार्ययोजना बनानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है।
इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि राजनीति में लुप्त होते सेवा भाव को नए सिरे से परिभाषित करना होगा। सेवादल के एक-एक कार्यकर्ता यह उदाहरण पेश करें कि कैसे जनता की सेवा की जाती है।

इस मौके पर सेवा दल के प्रभारी सचिव चंद्र प्रकाश गौतम, अफरोज खान, मोहम्मद सोयब, महिला सेवा दल की प्रभारी दुर्गादास, विपिन झा, रुचि सिंह, पियूष झा, सुनील कुमार, नन्द बिहारी सिंह, देवराज सुमन, राजीव पाण्डेय, समेत कई अन्य नेता मौजूद थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *