बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। आसन्न कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आयोग के पास सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 120 नंबर वार्ड से भाजपा के उम्मीदवार उज्जवल बड़ाल ने बुधवार को बताया कि पूरे क्षेत्र में उनके 50 से अधिक बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने सरेआम फाड़े हैं। इस मामले में थाने में लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए चुनाव आयोग के पास भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के झंडे भी रात के अंधेरे में फाड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समझ चुकी है कि वह सीधी लड़ाई में जीत नहीं सकती इसलिए ऐसे रास्ते अख्तियार कर रही है। इसके अलावा पार्टी की ओर से बेहला थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें बैनर, पोस्टर, होर्डिग्स आदि फाड़ने के आरोप लगाए गए हैं।