कोलकाता, 18 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय विमानन मंत्रालय पश्चिम बंगाल में तीन और एयरपोर्ट बनाने जा रहा है। राज्य और केंद्र सरकार में इस संबंध में सहमति बन गई है। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी अगले सप्ताह बंगाल आ रहे हैं जो प्रस्तावित तीनों एयरपोर्ट की जमीन पर पहुंचकर जायजा लेंगे। इसके पहले प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि कूचबिहार, मालदा और बालूरघाट में तीन और एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। सूत्रों ने बताया है कि राज्य सरकार ने जमीन चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया है और इस पर जल्द ही एयरपोर्ट निर्माण की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सचिवालय के सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को मालदा एयरपोर्ट, मंगलवार को बालूरघाट एयरपोर्ट और बुधवार को कूचबिहार एयरपोर्ट का परिदर्शन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी करने वाले हैं। इनके साथ राज्य सरकार के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।