अरवल ब्यूरो
करपी,अरवल: रविवार को ब्रह्मर्षि विकास मंच फाउंडेशन के तत्वावधान में करपी प्रखंड के झुनाठी गांव में ब्रम्हर्षि मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सरकार द्वारा लागू एससी एसटी एक्ट कानून जातिगत आरक्षण एवं सरकार द्वारा लागू गलत नीतियों का सामूहिक रूप से विरोध किया गया । एससी/एसटी रूपी काले कानून पर एवं जाति आधारित आरक्षण के विरोध करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन नीतियों के कारण समाज में अचानक विद्वेष उत्पन्न हो गया है । वर्तमान समय में सरकार समाज में और पिछड़ों के बीच अचानक खाई उत्पन्न कर पूरे देश में एक युद्ध की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं, अगर समाज के लोग वर्तमान समय में एक होकर इसका विरोध नहीं करेगा तो आगे आने वाले समय में देश सरकार के गलत नीतियों के कारण आपस में उलझ जाएंगे वही अंत में सर्वसम्मति से मांग किया गया । एससी एसटी एक्ट समाप्त करके पूरे देश में आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू किया जाए तथा राष्ट्रीय सवर्ण आयोग का गठन भी किया जाए ।
इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश शर्मा के अलावे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शारदानंद प्रदेश युवा संगठन मंत्री शिवपुर शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री पंकज रंजन जहानाबाद जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश शर्मा रंजीत मिश्रा वरुण शर्मा के अलावे सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ ब्रह्मर्षि समाज के लोग शामिल हुए ।