रांची ब्यूरो
रांची : मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के साथ आयोजित बैठक में राज्य हित से संबंधित विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान विकास की गति को और तेज करने, जन समस्याओं के त्वरित समाधान और कल्याणकारी योजनाओं का राज्यवासियों को लाभ पहुंचाने से संबंधित मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई । इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और विनोद पांडेय भी उपस्थित थे।