श्याम किशोर
गया : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचि पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा जिले के कुल 46 सीट पर चुनाव जीतकर आए जिला परिषद सदस्यो को शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी के द्वारा सरकार के दिए गए निर्देशों को शपथ पत्रको पढ़कर सभी सदस्यों को सुनाया गया और उनसे भी शपथ दिलाई गई। सरकार के दिए गए आदेशों को पालन करने एवं बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं शराबबंदी अभियान को भी मजबूती से पालन करने एवं लोगों से करवाने की शपथ दिलाई गई। शपथ पत्र में यह भी कहा गया कि अपने निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनहित में कार्य करेंगे। जिससे कोई भी बिहार के आम लोगों को समस्या ना हो और सरकार की जो भी योजनाएं है उसे धरातल पर निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे।वही शपथ ग्रहण करने के उपरांत जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी चुनाव कराया जाना है।