विजय शंकर
पटना। नये साल के पूर्व पटना पहुंचने पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह का पटना हवाई अड्डे पर जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान जदयू के नेताओं ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर श्री सिंह को माला पहनाकर व पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पटना हवाई अड्डे पर मौजूद युवा जदयू के निवर्तमान अध्यक्ष श्याम पटेल व छात्र जदयू के निवर्तमान अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह जदयू कार्यकर्ताओं के आशा के प्रतीक है उनके दर्शन से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का प्रवाह होता है। नेताद्वय ने कहा कि श्री सिंह के केन्द्रीय मंत्री बनने से जदयू कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। इस मौके पर जदयू नेता ओमप्रकाश सेतु,डॉ. ललिता, डॉ. एसएस अहमद, अजीत दुबे, राहुल खंडेलवाल, अमित कुमार, विक्की कुमार सहित सैकड़ो नेता मौजूद थे।