अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने प्रथम कायस्थ मुख्यमंत्री केबी सहाय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
विजय शंकर
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार प्रदेश के तत्वावधान में आज बिहार के प्रथम कायस्थ मुख्यमंत्री रहे केबी सहाय के पटना के सचिवालय स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि केबी सहाय कुशल राजनेता थे और उन्होंने जमींदारी प्रथा का उन्मूलन किया था । बिहार के लोगों को जमीनदारों के आतंक से मुक्ति दिलायी थी । बिहार में भूमि सुधार कार्यक्रम को लागू करने में स्व0 सहाय की बड़ी भूमिका थी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम को लागू किया था जिसके कारण समाज के इन वर्गों के लोगों का काफी विकास हो पाया था ।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा, राष्ट्रीय मंत्री मनहर कृष्ण अतुल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीता सिन्हा, प्रदेश सचिव अमरेश प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा मंटू, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार देवराज, आलोक कुमार, अभय कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य नारायण अम्बष्ठ, सोनिया कुमारी, रितेश कुमार सिन्हा, दीपेंद्र कुमार सिन्हा, कृष्ण प्रेम, सतीश कुमार, कार्यालय सचिव रवि कुमार आदि उपस्थित थे ।