बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक तेली पड़ा में शनिवार को संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक बेेंगू ठाकुर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के बांग्ला भासी आज दिशाहीन है, बांग्ला की पढ़ाई झारखंड में किसी भी स्कूल में सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। साथ ही समिति ने 3 जनवरी शहीद श्यामल चक्रवर्ती शहादत दिवस के अवसर पर आईएसएम गेट पर समिति के सभी सदस्यों पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। और 12 जनवरी को झारखंड सरकार के कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू सरकार, टोनी बनर्जी, राणा चट्टराज, कल्याण राय, कल्याण भट्टाचार्य, सम्राट चौधरी आदि लोग शामिल थे।