विजय शंकर
पटना : भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के. सिन्हा ने आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि वे मेरे आदर्श पुरुष और प्रेरणा श्रोत थे । आज वैसे तो जन्मदिन ईशा मसीह का भी है और पंडित मदन मोहन मालवीय का भी है । लेकिन, अटल जी के जन्मदिन का मेरे जीवन में खास महत्व इसलिए है कि 1965 से लेकर मृत्यु पर्यंत तक पांच दशकों से ज्यादा समय अटल जी के मार्ग दर्शन में साथ बीता ।
उन्होंने स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी जब भी पटना आते, ज्यादातर मेरे ही आवास पर रूकते रहे और मैं भी जब भी दिल्ली जाते रहता तो अपने आवास पर उन्होंने हमेशा मुझे बहुत ही स्नेह पूर्वक आवभगत की । आज अटल जी के जन्मदिन पर हमारे बिहार प्रदेश के कार्यकर्ता गांव-गांव जा रहे हैं और अटल जी के विचारों को, अटल जी की बातों को पहुंचा रहे हैं । यह बहुत अच्छा कदम है । एक ही बात मैं कहना चाहूँगा कि सत्तर के दशक की शुरुआत में जब स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने कृषि बाजार समिति का कानून लाया था उस समय स्वर्गीय अटल जी और समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया ने इस कानून का जमकर विरोध किया था । यह बात और है कि आज कांग्रेसियों के साथ-साथ अपने को लोहियावादी कहने वाले कुछ लोग भी साथ मिलकर किसानों को गुमराह करने में लगे हैं ।