बिहार ब्यूरो
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के प्रति जागरूक रहना हमारी जिम्मेदारी है और हम इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर अपने साथ अपने परिवार और समाज के लोगों के जीवन को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है और इसका अनुपालन करना सभी के लिए आवश्यक है और तभी हम एक बार फिर से कोरोना को हराने में कामयाब होंगे। जिस तरह से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने क्राइसिस मैनेजमेंट की अहम बैठक कर कोरोना गाइडलाइंन जारी करने का दिशा निर्देश दिया है। उससे निश्चित तौर पर लोगों को राहत मिलेगी पर जरूरत इस बात की है कि सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन हो। इससे कोरोना महामारी की रोकथाम में निश्चित तौर पर मदद मिलेगी और विश्वास है कि सरकार की इस बचाव अभियान में आम लोगों का अपेक्षित सहयोग मिलेगा जिससे कोरोना महामारी के फैलाव को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। सरकर ने 9,10,11 और 12वी कक्षा के छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए 50 फीसदी के साथ काॅलेज और कोचिंग क्लास संस्थानों को खोले जाने की सरकार ने अनुमति दी है। जिससे छात्र छात्राओं का कोरोना महामारी से बचाव के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का पढ़ाई भी जारी रहेगा। सरकार की ओर से आॅनलाइन पढ़ाई पर ही जोर दिया है ताकि छात्र-छात्राओं का पढ़ाई सुरक्षित तरीके से जारी रह सके। साथ ही प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी के प्रति सजग और जागरूक रहने की भी अपील की गई है 2 गज दूरी और मास्क है जरूरी जैसे स्लोगन का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके। कोरोना महामारी से बचाव के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी है। इस तरह एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना से बचाव के लिए और हर वह कदम उठाना शुरू कर दिया है। जो आम लोगों को राहत देने के लिए जरूरी है। साथ ही सूबे के सभी छोटे बड़े अस्पतालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। पर्याप्त संख्या में आॅक्सीजन गैस प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। सरकार की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुशल नीति का ही नतीजा है कि सरकार पहले से ही सजग हो गई है और प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए अभी से जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से आम लोगों को राहत देने के लिए पहल शुरू की है। वह सराहनीय है और सरकार की इस अभियान से और लोगों के सहयोग के बदौलत निश्चित तौर पर हम इस बार भी कोरोना महामारी को हराने में सफल रहेंगे।