पटना सिटी ब्यूरौ
पटना सिटी : ख्याति नाम शायर शाद अज़ीमाबादी की 95वीं पुण्यतिथि पर लंगरगली, हाजीगंज, पटना सिटी स्थित उनकी मजा़र पर कोरोना संक्रमण तथा प्रशासन से आयोजन की अनुमति नहीं मिलने के कारण कोई स्मृति सभा का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया।
शाद की मजार पर आज उनके परपोते डॉक्टर निसार अहमद परपोती प्रोफेसर शहनाज सहित परिजनों एवं भरतीया परिवार द्वारा सांकेतिक चादर पोशी की गई।
स्थिति सामान्य होने पर आज के दिन सम्मानित किए जाने वाले साहित्यकारों को अलग समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।
नवशक्ति निकेतन के संयोजक रजी अहमद, क्रीड़ा सचिव एहसान अली अशरफ तथा सचिव कमलनयन श्रीवास्तव ने बताया कि विगत चालीस वर्षों में यह पहला अवसर है जबकि कोई स्मृति समारोह का आयोजन नहीं किया गया।
नवशक्ति निकेतन ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना से डरे नहीं बल्कि कोरोना गाइडलाइन्स का अनुपालन कर इसे हरायें।