राजनीतिक दलों के दफ्तर तक पहुंचने लगा है कोरोना
जदयू के बाद राजद कार्यालय में भी कई लोग करोना संक्रमित मिले

12 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद राजद ऑफिस में लटका ताला

पटना।
बिहार में कोरोना का संक्रमण तेज हो रहा है। यह संक्रमण राजनीतिक दलों के दफ्तर तक पहुंच गया है। सबसे पहले जदयू के दफ्तर में कोरोना के मरीज मिले। उसके बाद राजद के कार्यालय में भी एक दर्जन लोगों को करोना से संक्रमित पाया गया। इसलिए आरजेडी प्रदेश कार्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है
. 2 दिन पहले दफ्तर में मौजूद 50 से ज्यादा लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी. जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि, प्रदेश कार्यालय में दफ्तर आने वाले 50 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी. उन्होंने कहा कि, दफ्तर के किसी भी पदाधिकारी या कर्मी को कोरोना संक्रमण नहीं है. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. लेकिन दफ्तर में उस वक्त मौजूद बाहर के कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और यही वजह है कि, एहतियातन दफ्तर को बंद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक कुल 57 लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी. इनमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी बाहरी लोग हैं जो उस वक्त प्रदेश कार्यालय में मौजूद थे. बता दें कि बिहार में कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. 7 जनवरी को 3000 से ज्यादा मामले बिहार में पॉजिटिव मिले हैं. पटना में करीब 14 सौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बावजूद इसके लोगों में अभी भी समझदारी नहीं दिखाई दे रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *