विजय शंकर
पटना । बिहार आर्ट थियेटर की प्रशिक्षण इकाई ” बिहार नाट्यकला प्रशिक्षणालय ” द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह सत्र (2019-2020) कल संपन्न हुआ जिसमें 40 सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया ।
यह जानकारी देते हुए विश्वमोहन चौधरी संत ने बताया कि दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षणालय से पास हुए सभी चालीस छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रशिक्षणालय के निदेशक, सेवानिवृत्त भा०प्र०से० आर एन दास, प्राचार्य अरुण कुमार सिन्हा, उप-प्राचार्य गुप्तेश्वर कुमार के साथ साथ बिहार आर्ट थिएटर के महासचिव कुमार अभिषेक रंजन, उपाध्यक्ष डॉ० निहोरा प्रसाद यादव, उज्ज्वला गांगुली, विश्वमोहन चौधरी संतजी के कर-कमलों द्वारा दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *