बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अपने सदस्यों के सहयोग से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के कड़ी में पिछले कुछ दिनों से राज्य में पड़ रहे कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण कर रहा है। इस कड़ी में आज शनिवार को कोतवाली थाना को संजय कुमार पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था), सुनिल कुमार – पुलिस निरीक्षक, कोतवाली थाना एवं प्रबीर कुमार – एस.एच.ओ. कोतवाली थाना के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान एवं उपाध्यक्ष सुबोध गोयल द्वारा 100 कम्बल उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से सदस्य रंजीत कुमार चौधरी, सजीव मुनका एवं सुशील कुमार बजाज भी उपस्थित थे।
आज वितरित किए जाने वाले कम्बल को उपाध्यक्ष सुबोध गोयल एवं अश्विनी गुप्ता के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया था।