बलराम कुमार
सुपौल। जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय परिसर में सभी PDS, डीलरों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए । एसडीएम एस जेड हसन, ने बताया कि हमलोगों के यहां वैसे राशनकार्ड हैं जिसमें कई लाभुकों का राशनकार्ड में आधार कार्ड नम्बर जोड़ा नहीं गया है। जो त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत करीब सात हजार है, और छातापुर प्रखंड अंतर्गत छः हजार है। जिसमें कितने लाभुकों की मौत भी हो चुकी है। इसलिए अनुमंडलीय क्षेत्र के सभी PDS, डीलरों को आदेश दिया गया है कि सभी डीलर अपने अपने लाभुकों के घर-घर जाकर सत्यापन करे। राशनकार्ड में जिसका आधार कार्ड नम्बर नहीं जोड़ा हुआ है उसका आधार कार्ड नम्बर जल्द हीं जोड़ें। साथ हीं जिस लाभुक की मौत हो गई है उसका प्रपत्र (ख) भर कर कार्यालय में जमा करे ताकि उसका नाम राशनकार्ड से हटाया जा सके।वैसे सभी लाभुकों का डीलरों को सूची उपलब्ध करा दी गई है।
साथ हीं सभी डीलरों को ये भी निर्देश दिए गए हैं की अपना अपना दुकान घर से अलग रखें। साथ ही दुकान पर विवरण तालिका प्रस्तुत रखें।