श्याम किशोर
गया- नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेययर ट्रस्ट के बैनर तले बढ़ती ठंड को देखते हुए कुजापी पंचायत भवन परिसर में शनिवार को लगभग दो सौ कंबल गरीबों में बांटा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बॉबी राज ने किया। वहीं मुख्य सचिव गणेश सिंह ने कहा कि बीते चार वर्षों से हमारी संस्था गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा संघर्षरत रही हैं।उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी इसी तरह का हमारा प्रयास जारी रहेगा। इस कार्यक्रम को लेकर संस्था से जुड़े सदस्यों ने राशि दान किया , जिसे एकत्रित कर दो सौ कंबल गरीबों के बीच बांटा गया । मौके पर उपस्थित कुजापी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अजीत कुमार ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों को सराहा ।उन्होंने यह भी कहा कि इस संस्था के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे भी इस तरह का कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर गूंजा कुमारी, नीतू कुमारी, स्वेता कुमारी, रेखा कुमारी, दीपक सिन्हा, सुजीत कुमार, मनोज कुमार उर्फ़ मंटू, रौशन शर्मा, धीरज बर्णवाल, अंशु कुमार, मुकेश कुमार, वैभव सोनी सहित अन्य लोग शामिल थे।