श्याम किशोर
गया, संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा असहाय असमर्थ बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया।इस मौके पर संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरीय स्वयंसेवक यश वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन महिला पर्यवेक्षक एवं संस्था के ट्रस्टी हेमंती कुमारी के द्वारा किया गया।मौके पर श्री वर्मा ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए हम लोगों ने कई गांवों को चिन्हित कर कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया । जिसके तहत शनिवार को कुजापी गांव में 61 जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर कंबल एवं मास्क का वितरण किया गया । साथ ही कहा कि जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर हमारे देश में पांव पसार रही है और वैसे में लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसे में जो प्रतिदिन कमाते हैं और प्रतिदिन खाते हैं उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में हमारी संस्था के द्वारा उन्हें कंबल दिए जाने से कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। साथी ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया।वही उन्होंने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा आश्वासन भी दिया गया है कि किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो हमारे संस्था के द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।मौके पर कंबल पाकर वहां के लोगों ने संस्था के सभी सदस्य को आशीर्वाद दिया ।इस मौके पर संस्था के सदस्य रोशन कुमार, शिव शक्ति कुमार ,जय प्रकाश , भोलू सिंह राजपूत, राजेश कुमार,अंकित कुमार के अलावे कई सदस्य उपस्थित थे।