श्याम किशोर
गया ।रविवार को शहर के जी.बी. रोड स्तिथ वर्णवाल भवन सभागार में महानगर बरनवाल सेवा समिति के तत्वाधान में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में वर्णवाल सेवा समिति के संरक्षण कमेटी के पदाधिकारी एवं सामाज के अन्य लोग भी उपस्थित हुए। बैठक के दौरान बनवाल समाज के लोगों ने दवा विक्रेता संघ के पूर्व सचिव रहे एवं बरनवाल महानगर अध्यक्ष रवि बनवाल उर्फ गुड्डू बरनवाल को सह सहमति से लोगों ने आगामी नगर निगम चुनाव में डिप्टी मेयर चुनाव लड़ाने का फैसला लिया ।इस बैठक में उपस्थित लोगों ने युवा समाजसेवी सह बरनवाल महानगर अध्यक्ष रवि वर्मा उर्फ गुड्डू को पगड़ी पहनाकर एवं तिलक लगाकर डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिया। वही इस मौके पर रवि बरनवाल उर्फ गुड्डू ने कहा कि नगर निगम का चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जो होना है वह सीधे जनता द्वारा किया जाना है यह एक लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश है। वही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जनता के द्वारा कराने का जो सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है उसके लिए सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि मेयर और उप मेयर का चुनाव में कुर्सी पर काबिज होने के लिए जो वार्ड पार्षदों को खरीद बिक्री का खेल चलता था वह इससे बंद हो जाएगा ।मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता के द्वारा अगर होता है तो शहर का विकास की गति तीव्र होगी। वही उन्होंने नगर निगम की ओर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में जो भी जनप्रतिनिधि नगर निगम में बैठे हुए हैं उनके द्वारा कई ऐसे कार्य हैं जो होना चाहिए था वह गया शहर के लिए नहीं हुआ है। उन्होंने कहा की गन्नी मार्केट जैसे भीड़ भाड़ वाले जगहों पर महिलाओं के लिए शौचालय आदि का भी सुविधा होनी चाहिय। वहीं उपस्थित लोगों ने भी कहा कि नगर निगम में डिप्टी मेयर पद के लिए रवि बरनवाल को समाज के द्वारा चुना गया है। वही समाज के लोग भी चाहते हैं कि वर्णवाल समाज से नगर निगम में डिप्टी मेयर पद पर काबिज हो और वैश्य एवं बर्नवाल लोगों की समस्या को दूर करें। मौके पर उपस्थित सचिव प्रेम प्रकाश पवन ,कोषाध्यक्ष बिक्की बरनवाल, महिला बरनवाल सेवा समिति की अध्यक्ष भारती बरनवाल, गोलपतथर धर्मशाला के पदाधिकारी गण,जिरादेइ धरमशाला के पदाधिकारी गण, और बरनवाल समाज के बुद्धिजीवी व्यक्ति विषुणदेव बरनवाल , द्वारका प्रसाद अधिवक्ता द्वारा तिलक लगाया गया।