- राइस मिल की जांच करने पंहुचे मुंगेर डी एम नवीन कुमार, पैक्स से कितना धान मिला और कितना चावल निकला
मनीष कुमार
मुंगेर : शुक्रवार की शाम को मुंगेर डीएम नवीन कुमार कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर निरीक्षण करने हेतु तारापुर अनुमंडल के लिए निकले मगर हवेली खड़गपुर अनुमंडल के दो राइस मिल का निरीक्षण किए । इस राइस मिल की जांच से पूरे इलाके में खलबली मच गई । खासकर अवैध राइस मिल बालो पर जो चोरी छिपे राइस मिल चला रहे है ।
जिलाधिकारी ने एक दीपांजलि ट्रेडर्स राइस मिल और दूसरा शंकर भंडार राइस मिल का निरिक्षण किया । दोनों राइस मिल की जांच के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला प्रबंधक खाद्ध निगम पदाधिकारी खड़गपुर एसडीओ समेत कई अन्य पदाधिकारी भी साथ थे। राइस मिल की जांच में डी एम नवीन कुमार ने कहा कि यह मिल में पैक्स द्वारा धान कितना मिला, उस धान से चावल कितना निकला, चावल की गुणवत्ता कैसी है, तथा इस मिल से चावल एफ सी आई को जा रहा है कि नही और कितना चावल अबतक एफ सी आई को गया और अभी भंडार में कितना धान है और चावल कितना है।
सबसे अहम इस मिल की लाइसेंस है कि नही तथा लाइसेंसधारी है कि नही मगर लाइसेंस सही पाया गया।इस मिल की बारीकी से जांच के लिए पैक्स से धान कितना मिला और कितना चावल निकला तथा एफ सी आई को कितना चावल भेजा गया, इसकी गुणवत्ता और भंडार में कितना धान और चावल है इसकी जांच के लिए साथ मे आए जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला प्रबन्धक खाद्ध निगम पदाधिकारी को इन दोनो मिल की पूरी जांच कर शाम को रिपोर्ट करने अपने पास जिलाधिकारी नवीन कुमार ने निर्देश दिए। जिलाधिकारी की अचानक छापेमारी से व राइस मिल की जांच से पूरे इलाके में खलबली मच गई । खासकर अवैध राइस मिल बालो पर जो चोरी छिपे राइस मिल चला रहे है ।