कुंदन कुमार
अरवल : सोशल मीडिया ने दूर बैठे लोगों को नि:संदेह आपस में जोड़ा है। लेकिन, यह भी उतना ही सच है कि इस सोशल मीडिया ने अनेक अफवाहों व दुश्वारियों को भी जन्म दिया है। इसके लिए तकनीक नहीं, बल्कि इसके यूजर दोषी हैं। सोशल मीडिया ने हमारे जीवन पर क्या—क्या प्रभाव डाले हैं? फेक न्यूज़ के संकट की पहचान कैसे करें? सोशल मीडिया का सही उपयोग कैसे करें? सोशल साइट्स का उपयोग करते समय कैसी सावधानी रखें? इन तमाम प्रश्नों के उत्तर वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रवीर की नई पुस्तक ‘आवारा मीडिया’ में मिलेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को पुस्तक के लेखक राकेश प्रवीर ने बताया कि स्वत्व प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘आवारा मीडिया’ का विमोचन वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शनिवार, 05 फरवरी, 2022 को राजाबाजार स्थित बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक हर उस व्यक्ति के लिए जो सोशल मीडिया का उपयोग करता है और जाने—अनजाने में उसके दुष्प्रभावों को झेलता है, के लिए एक उपकरण का काम करेगी। पत्रकारिता के छात्रों व शोधार्थियों के लिए भी यह पुस्तक विशेष उपयोगी सिद्ध होगी।