दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। बिहार सरकार पर कोरोना का खौफ कायम है। कोरोना संक्रमण की दर बेहद कम है , फिर भी सरकार को लगता है कि कोरौना फैल जाएगा। इसलिए उसने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 50 फ़ीसदी तक की उपस्थिति में खोलने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई। इसमें कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तथा 9वीं एवं ऊपर की कक्षाओं से संबंधित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय तथा कोचिंग संस्थान को पूरी उपस्थिति के साथ खोलने का आदेश दिया।
दूसरी ओर सरकार के इस फैसले से आमजन खुश नहीं हैं । आम लोगों एवं अभिभावकों का यह मानना है कि कोरोना की स्थिति में बेहद सुधार होने के कारण अब तमाम स्कूलों को एवं अन्य संस्थाओं को पूरी क्षमता से खोल देना चाहिए, क्योंकि अन्य राज्य ऐसा ही कर रहे हैं।
मैनेजमेंट ग्रुप के लिए गए फैसलों को बाद में मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट करके लोगों को जानकारी दी है। फैसले के मुताबिक सभी सरकारी कार्यालय प्रतिदिन सामान्य रूप से खुलेंगे। केवल टीका प्राप्त आगंतुकों को ही कार्यालय में प्रवेश मान्य होगा।

सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे। सभी पार्क एवं उद्यान प्रातः 6 बजे से अपराह्न 2 बजे तक खुलेंगे। सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें (आगंतुकों के साथ) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगी।

जिला प्रशासन की पूर्वानुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। विवाह समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध कार्यक्रम अधिकतम 200 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किये जा सकेंगे।

हम सभी बिहारवासियों को कोविड के कारण अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क के उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करना नितांत आवश्यक है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *