नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। भारतीय मजदूर संघ बिहार प्रदेश की ओर से आजा गरीब मजदूरों के बीच मुफ्त में कंबल बांटा गया। संघ के प्रदेश मंत्री विनोद कुमार सिंह के द्वारा गरीब मजदूरों को बीच 300 कंबल का वितरण किया गया ताकि लोग इस कंपकपाती ठंड से बच सकें।
उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में मानव सेवा ही सबसे सर्वाेपरी है। भारतीय मजदूर संघ हमेशा आप लोगों के साथ है और हमेशा मजदूरों की सेवा में आगे रहेगा ।
इस अवसर पर बाढ़ अनुमंडल इकाई के संगठन मंत्री सत्येंद्र कुमार एवं सहायक मंत्री दीपक कुमार उपस्थित रहे ।