श्याम किशोर
गया । शहर में छिनतई व चोरी के घटना को लेकर व्यवसायियों का दूसरा दिन भी मौन धरना जारी रहा ।धरने पर बैठे गया महानगर वर्णवाल सेवा समिति के अध्यक्ष रवि कुमार उर्फ गुड्डू वर्णवाल संपूर्ण समाज के जिला महासचिव मनोज कटियार नगर अध्यक्ष दिग्विजय कुमार, पाइप दुकान संघ के अध्यक्ष ऋषभ कुमार ,अशरफ करीमी ,बजाजा रोड व्यवसाय महेंद्र वर्णवाल एलआईसी गांधी आर एस एस के वरिय कार्यकर्ता गांधी जी ,वर्णवाल समाज के उमा प्रसाद ,हरी प्रसाद वर्णवाल, वीरेंद्र कुमार ,केदारनाथ मार्केट संघ ,दवा विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष गणेश कुमार, बुलियन एसोसिएशन ,अखिल भारतीय माहुरी समाज के मंत्री सुधीर कुमार ,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ,केसरी समाज के अध्यक्ष सतीश केसरी, के अलावे दवा व्यवसाई एवं शहर के अन्य सैकड़ों लोग शामिल हुए। धरना की अध्यक्षता कर रहे रवि कुमार उर्फ गुड्डू वर्णवाल ने कहा कि आज पूरे शहर में अपराधी द्वारा खुलेआम घटना को अंजाम दिया जा रहा है और अपराधी गिरफ्त से कोसों दूर है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल है श्री वर्णवाल ने कहा कि बीते शुक्रवार को ही शहर के रामशिला मोड़ के समीप 20 वर्षीय युवक विकास कुमार की हत्या अपराधियों द्वारा कर दिया गया जिससे शहर के लोग काफी भयभीत हैं । व्यापारिक संगठनों के द्वारा निर्णय लिया गया कि रविवार से सभी व्यापारी संगठन अपने सदस्यों को हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन को और मजबूत करेंगे।