नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : पटना के गांधी मैदान स्थित कारगिल चैक पर गुरुवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शराबबंदी अभियान की जागरूकता को लेकर निकाले गए साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद साइकिल यात्रा नालंदा जिले के कल्याण बीघा रवाना हुआ। इस साइकिल यात्रा अभियान में बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस साइकिल यात्रा के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जो बिहार में शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है उस अभियान को इस साइकिल यात्रा से बल मिलेगा और लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक करने में कामयाबी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शराब खोरी जनहित में नहीं है और इसी कारण नीतीश सरकार ने बिहार में शराबबंदी कानून लागू की है। शराबबंदी कानून से समाज में खुशहाली लौट आई है। पहले जितना दुर्घटनाएं होती थी उसमें काफी कमी आई है। कई तरह के अपराध जो शराब पीकर किए जाते थे उस पर भी अंकुश लगा है और इस तरह शराबबंदी से अपराध नियंत्रण करने में भी कामयाबी मिली है। महिलाओं पर जो अनावश्यक अत्याचार होता था उस पर भी काबू पाया जा सका है। आज महिलाओं को भी उनके अधिकार से जीने का हक प्राप्त हुआ है और यह सब शराबबंदी की वजह से हुआ है। शराबबंदी कानून से बिहार में शांति और खुशहाली बहाल हो सकी है लेकिन विपक्षी दलों के द्वारा सरकार के इस अभियान पर ऐतराज है जबकि यह कानून जनहित में है और इसका जन सरोकार से वास्ता है। जब समाज के लोग और महिलाएं, अनावश्यक अत्याचार से त्रस्त हो रहे थे तब आम जनता ने शराब खोरी के खिलाफ आवाज बुलंद की। इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने लोगों के दुखों, परेशानियों और भावनाओं को महसूस किया और सभी को मालूम है कि 1 अप्रैल 2016 को बिहार में शराबबंदी कानून लागू कर दी गई, लेकिन जो लोग बिहार का विनाश किए और बिहार में विनाश करना चाहते हैं उनको सरकार का यह सकारात्मक पहल अच्छी नहीं लगी और इस कारण विपक्षी दलों के नेता शराबबंदी कानून को गलत बता रहे हैं।
इस तरह वह जन भावना के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं परंतु सरकार जनता के भावना के साथ है और किसी भी सूरत में सरकार अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी और बिहार में शराबबंदी को जारी रखा जाएगा और इसे धरातल पर उतारने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है और जो लोग भी शराब के कारोबार में संलिप्त पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
इस अवसर पर श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने साइकिल यात्रा की सफलता को लेकर कार्यक्रम में शामिल सभी को बधाई दी और साइकिल यात्रा के जरिए शराबबंदी को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की सराहना की
इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री मेजर इकबाल हैदर खान साइकिल यात्रा के आयोजक श्री कमाल परवेज पटना के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री शकील हासमी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े विक्की गुप्ता शामिल हुए