विजय शंकर
पटना : बीते दिनों राहुल गाँधी द्वारा ट्वीटर के जरिये में दिल्ली में जारी किसान आंदोलन की चंपारण सत्याग्रह से तुलना करने पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने उन्हें पहले चंपारण शब्द की स्पेलिंग सीखने की सलाह दी । अपने जवाबी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि प्रिय राहुल गाँधी अपना गोयबल्स मार्का ज्ञान देने से पहले चंपारण शब्द लिखना तो सीख लेते. चंपारण के हमारे किसान नए कृषि कानूनों को आपसे बेहतर जानते हैं । कृपा कर अपने झूठ में हमारे क्षेत्र का नाम न घसीटें । गौरतलब हो कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में चंपारण की स्पेलिंग को गलत लिखा था. इसी ट्वीट में आगे डॉ जायसवाल ने चंपारण सत्याग्रह पर एक लिंक साझा करते हुए राहुल गाँधी को इस आंदोलन के बारे में पढने का आग्रह किया.”।

राहुल पर हमला जारी रखते हुए भाजपा प्रदेश ने एक दुसरे ट्वीट में लिखा कि चंपारण सत्याग्रह ‘विदेशियों’ के खिलाफ ‘देश’ का संघर्ष था और किसान आंदोलन ‘क्यों’, ‘कैसे’ और ‘किसके’ लिए किया जा रहा है, यह देश भलीभांति जानता है । इस ट्वीट के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक मीडिया संस्थान द्वारा किसान आंदोलन पर करवाए गये सर्वे का लिंक देते हुए, राहुल गाँधी को जनभावना से परिचित होने की सलाह दी ।

https://twitter.com/sanjayjaiswalMP/status/1346291224001429505
इस विषय पर डॉ जायसवाल ने कहा “ यह हर कोई जानता है कि देश में राहुल गांधी से बड़ा कंफ्यूज नेता कोई नहीं है। इसी कंफ्यूजन में किए गये अपने ट्वीट में उन्होंने चंपारण के लिए ‘चंपारन’ शब्द का इस्तेमाल किया है। इससे साफ़ पता चलता है कि वह चंपारण सत्याग्रह के महत्व से परिचित नहीं है। चंपारण न केवल बापू की कर्मभूमि रही है बल्कि हमारी मातृभूमि भी है। चंपारण का नाम गलत लिखना और इसे राजनीति में घसीटना सीधे-सीधे चंपारण का अपमान है, जिसे हमारी जनता कभी भी पसंद नहीं करने वाली। चंपारण का निवासी और जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी राहुल जी से मांग है कि अपनी झूठ-फरेब की राजनीति में चंपारण जैसे ऐतिहासिक स्थल का नाम खींचने के लिए अविलंब माफ़ी मांगे.”।

https://twitter.com/sanjayjaiswalMP/status/1346290998423347200

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया