बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पूर्व मेदिनिपुर की कांथी नगरपालिका के प्रशासक पद से भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी को हटाए जाने को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ममता बनर्जी की सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने इस मामले में हलफनामा के जरिए जवाब दाखिल करने को कहा है। दिसंबर महीने के आखिरी सप्ताह में ममता बनर्जी की सरकार ने कांथी नगरपालिका के प्रशासक के पद से सौमेंदु को बिना किसी कारण हटाकर उनकी जगह किसी और को नियुक्त कर दिया था। इसे असंवैधानिक करार देते हुए अधिकारी परिवार की ओर से हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। हालांकि बाद में सौमेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
न्यायमूर्ति अरिंदम सिन्हा ने राज्य सरकार को 15 जनवरी तक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। अदालत ने निर्देश दिया कि इस मामले में 21 जनवरी को फिर से सुनवाई होगी। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई अधिकारी को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पद से हटा दिया गया था। सौमेन्दु अधकारी एक जनवरी को भाजपा में शामिल हो गए थे। अब देखना होगा कि ममता बनर्जी की सरकार इस मामले में क्या कुछ जवाब देती है।