बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि हार के डर से तृणमूल का ब्रेक फेल हो गया है। बुधवार सुबह पुरुलिया में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उक्त बातें कहीं। दरअसल मायनागुड़ी के विधायक अनंत देव अधिकारी ने अपने खिलाफ खबर लिखने वाले एक पत्रकार को थप्पड़ मारा है। इसके संबंध में जब दिलीप घोष से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को इस बात का एहसास हो गया है कि वह हारने वाली है। इसी डर से उनका ब्रेक फेल हो गया है। पत्रकार को थप्पड़ चलाने के विधायक के बर्ताव की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अंतिम समय है इसीलिए हार के डर से समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें क्या नहीं करें।
मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम लोगों के साथ लाइन में खड़ा होकर अपना स्वास्थ्य साथी कार्ड लिया था। इस पर तंज कसते हुए दिलीप घोष ने कहा कि ममता समझ गई हैं कि लोग उनसे दूर हो गए हैं। इसलिए वह आम लोगों के करीब जाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन अब कोई लाभ होने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार रुपये भेजती है लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उसका गबन कर लेती हैं। हमारी सरकार आएगी तो बंगाल को विकसित राज्य बनाया जाएगा।