bharat paidal yatra dal ke saath seikhul alam

भारत पैदल यात्रा : 46वा दिन: नामगांव (असम) में रात्रि विश्राम

कचरीगाँव, नवगाँव,असम में राधा कृष्णा मंदिर में रात्रि

विजय शंकर
नामगांव (असम) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 26 जनवरी 2022 को पटना से चलकर अभी नामगांव,असम तक पहुंच चुका है । यात्रा के 46 में दिन भारत पैदल यात्रियों का दल नामगांव के महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुका, जहां स्थानीय युवाओं ने पैदल यात्री दल का स्वागत किया । भारत पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ शिवम झा और लालमोहन भी साथ चल रहे हैं ।

भारत पैदल यात्रा दल से शेखउल आलम ने गाड़ी रोककर यात्रा का उद्देश्य पूछा और फिर कुछ दूर साथ चलकर उनकी यात्रा को समर्थन दिया । पेशे से दवाइयों के थोक व्यापारी शेखउल आलम ने कहा युवाओं के लिए भारत पैदल यात्रा करना बहुत बड़ी बात है और मैं समाजसेवी विजय कुमार को ‘सैल्यूट’ करता हूं । उन्होंने कहा कि युवाओं में आज बेरोजगारी है, पढ़-लिखकर युवाओं को काम नहीं मिल रहा है और वे बेरोजगार बैठे हुए हैं । ऐसे में युवाओं को 80 फ़ीसदी भागीदारी के लिए जो समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और भारत पैदल यात्रा को सपोर्ट करना चाहिए । मैं समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा की सफलता की कामना करता हूँ ।

फणीन्द्र सोनायीबाली के साथ भारत पैदल यात्री विजय कुमार 45 वें दिन कचरीगांव, नवगांव (असम) 

इससे पूर्व 45 वें दिन कचरीगांव, नवगांव (असम) में रात्रि विश्राम के लिए राधा कृष्ण मंदिर में पैदल यात्री दल रुका । रात्रि विश्राम के बाद फिर आगे की यात्रा के लिए दल रवाना हो गया । यहां फनीन्द्र सोनाईबाली ने पैदल यात्री दल का स्वागत किया और यात्रा की सफलता की कामना की ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *