भारत पैदल यात्रा : 46वा दिन: नामगांव (असम) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
नामगांव (असम) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा 26 जनवरी 2022 को पटना से चलकर अभी नामगांव,असम तक पहुंच चुका है । यात्रा के 46 में दिन भारत पैदल यात्रियों का दल नामगांव के महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुका, जहां स्थानीय युवाओं ने पैदल यात्री दल का स्वागत किया । भारत पैदल यात्रा दल में समाजसेवी विजय कुमार के साथ शिवम झा और लालमोहन भी साथ चल रहे हैं ।
भारत पैदल यात्रा दल से शेखउल आलम ने गाड़ी रोककर यात्रा का उद्देश्य पूछा और फिर कुछ दूर साथ चलकर उनकी यात्रा को समर्थन दिया । पेशे से दवाइयों के थोक व्यापारी शेखउल आलम ने कहा युवाओं के लिए भारत पैदल यात्रा करना बहुत बड़ी बात है और मैं समाजसेवी विजय कुमार को ‘सैल्यूट’ करता हूं । उन्होंने कहा कि युवाओं में आज बेरोजगारी है, पढ़-लिखकर युवाओं को काम नहीं मिल रहा है और वे बेरोजगार बैठे हुए हैं । ऐसे में युवाओं को 80 फ़ीसदी भागीदारी के लिए जो समाजसेवी विजय कुमार भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और भारत पैदल यात्रा को सपोर्ट करना चाहिए । मैं समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा की सफलता की कामना करता हूँ ।
इससे पूर्व 45 वें दिन कचरीगांव, नवगांव (असम) में रात्रि विश्राम के लिए राधा कृष्ण मंदिर में पैदल यात्री दल रुका । रात्रि विश्राम के बाद फिर आगे की यात्रा के लिए दल रवाना हो गया । यहां फनीन्द्र सोनाईबाली ने पैदल यात्री दल का स्वागत किया और यात्रा की सफलता की कामना की ।