(श्याम किशोर)
होली पर्व को लेकर एक ओर जहां विभिन्न संस्थाओं संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है एवं आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए मेयर एवं डिप्टी मेयर पद के भावी पुरुष उम्मीदवारों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर निगम के होने वाले चुनाव में महिला मेयर उम्मीदवार भी पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में रविवार को गया नगर निगम के मेयर पद के भावी महिला उम्मीदवार डॉ गीता पासवान के द्वारा शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी स्तिथ अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
इस होली मिलन समारोह में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।मौके पर उपस्थित महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी ।इस मौके पर भावी उम्मीदवार डॉ गीता पासवान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली पर्व हिंदुओं का महान पर्व है जिसे शौहार्द वातावरण में मनाना चाहिए ।वहीं उन्होंने खासकर युवाओं से भी अपील किया है कि बुराई पर अच्छाई का प्रतीक मानने वाला होली पर्व को पुरानी भेदभाव को मिटा कर एक दूसरे से गले मिलकर मनाएं। वहीं आगामी नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के लिए उम्मीदवार के दावेदारी पेश करते हुए कहा कि नगर निगम के द्वारा शहर में जो विकास होना चाहिए था वह धरातल पर नहीं दिखती है ।वहीं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण को देखते हुए हम अपनी दावेदारी पेश करने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आगामी होने वाले नगर निगम चुनाव में सीधे जनता के द्वारा मेयर के रूप में मुझे सहयोग मिलेगा।