किशनगंज 17 मार्च । राष्ट्रभावना से प्रेरित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को बिहार में राजस्व मुक्त होने के बाद उक्त फिल्म को देखने के लिए उत्साहित युवावर्ग के प्रतिनिधि किशनगंज शहर में एक मात्र मेट्रो टाकिज के मालिक से मिले और उक्त फिल्म को टाकिज में प्रदर्शन की मांग कर डाली।टाकिज के मालिक ने कहा कि फिल्म वितरक से उक्त फिल्म से पहले अन्य फिल्म बुक थी इसीलिए विलम्ब हुयी, लेकिन जल्द ही उक्त फिल्म को भी प्रदर्शन करने की योजना है। यह जानकारी देते हुए गुरूवार को युवा प्रतिनिधि गणेश झा ने कहा कि अगर मांग पूरी नही हुयी तो मेट्रो टाकिज में लगने वाले सभी फिल्मों का विरोध होगा।मौके पर युवा संजय उपाध्याय भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कश्मीरी पंडितों के साथ हिंसा और कश्मीर से पलायन की दर्दनाक सच पर अधारित तथा राष्ट्रभावना से प्रेरित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को दर्शक सुगमता से देख सके, इसके लिए बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उक्त फिल्म को राज्य सरकार के राजस्व से मुक्त करने की घोषणा कर दी है।