बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। ईस्ट वेस्ट मेट्रो के बाद नॉर्थ साउथ मेट्रो रूट पर बहुप्रतीक्षित नोआपाड़ा दक्षिणेश्वर एक्सटेंशन का ट्रायल रन गुरुवार को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। मेट्रो की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्रानी बनर्जी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस रूट पर गुरुवार को ट्रायल रन किया गया जो बिना किसी त्रुटि सफल रहा है। दूसरा ट्रायल रेक सुबह 11.19 बजे नोआपाड़ा से शुरू हुआ और 11.56 बजे दक्षिणेश्वर पहुंचा। वापसी में यह ट्रायल रेक दोपहर 12.32 बजे दक्षिणेश्वर से शुरू हुई और दोपहर 12.58 बजे नोआपाड़ा पहुंची।
मेट्रो रेलवे के अधिकारी और रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी इस ट्रायल रन के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने अप और डाउन दिशाओं में पूरे एक्सटेंशन का निरीक्षण किया।
टीम द्वारा बाराहनगर और दक्षिणेश्वर स्टेशनों की सिग्नलिंग, थर्ड रेल बिजली आपूर्ति, प्लेटफॉर्म, एंट्री और एग्जिट गेट, सर्कुलेटिंग एरिया और अन्य यात्री सुविधाओं जैसी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।