भारत पैदल यात्रा : 56 वा दिन: उत्तर कमलावाड़ी (असम) में रात्रि विश्राम
विजय शंकर
उत्तर कमलावाड़ी (असम) : समाजसेवी विजय कुमार की भारत पैदल यात्रा अब नदियों को पार करता हुआ नागालैंड की ओर बढ़ रहा है । यात्रा के 56 वें दिन भारत पैदल यात्रा दल सुभान श्री नदी असम में नाव पर अपनी गाड़ी लाद कर नदी को पार करते हुए अपनी आगे की यात्रा शुरू की और उत्तर कमलावाड़ी, सत्रह मझुली जिला, असम में राधे कृष्ण ठाकुरबाड़ी में रात्रि विश्राम के लिए रुका । समाजसेवी विजय कुमार के साथ लाल मोहन व शिवम् झा भी साथ चल रहे हैं ।
समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि भारत पैदल यात्रा अब नागालैंड की ओर बढ़ चुका है । नदियों को पार करना मुश्किल सा बन गया है । वैसे तो नागालैंड अब मात्र 120 किलोमीटर दूर ही बच गया है ।
भारत पैदल यात्रा को एक स्थानीय युवा व गाड़ियों के फाइनेंस और रिकवरी के लिए निजी कंपनी में काम करने वाले युवक प्रणव दास ने बताया कि युवाओं को नौकरी-काम नहीं मिलने से वे अपराध की ओर खुद को मोड़ रहे हैं । प्रणव दास ने भारत पैदल यात्रा को समर्थन दिया और कहा कि नए जनरेशन के लिए पुराने जनरेशन का व्यक्ति भारत पैदल यात्रा कर रहा है, ऐसा मैंने पहली बार देखा । यह यात्रा युवाओं को जागरूक करने में सफल हो जाएगा । मैं भारत पैदल यात्री समाजसेवी विजय कुमार का धन्यवाद करता हूं और उनके यात्रा की सफलता की कामना करता हूं । उन्होंने (समाजसेवी विजय कुमार) ने जो सोचा है, वह काफी अच्छा विचार है और युवाओं को निश्चित रूप उनकी यात्रा का लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि वह विवाह है युवा है और गाड़ियों के फाइनेंस और रिकवरी हटाकर अपराधी का चला दे ।
55 वें दिन बाचागाँव, लखीमपुर, असम में महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम
इससे पहले 55 वें दिन बाचागाँव , जिला लखीमपुर , असम में महादेव मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुका । यहाँ कुलो दास ने दल का स्वागत किया और यात्रा को अपना समर्थन दिया ।