15 दिन पूर्व न्यायालय से पेरोल पर आया था राजू मियां उर्फ राजू आलम सहित 12 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसटीएफ एवं नीमचक बथानी सहित खीजरसराय थाने की पुलिस ने छापेमारी कर सफलता की हासिल
एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
श्याम किशोर
गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के सिमरौर गांव में छापेमारी कर रविवार की सुबह पुलिस ने भारी संख्या में हथियार सहित जिंदा कारतूस बरामद किया है ।वही छापेमारी के दौरान आग्नेयशास्त्र के साथ-साथ 15 दिन पूर्व से पेरोल पर आये कुख्यात अपराधी राजू मियां उर्फ राजू आलम सहित 12 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार किया है ।इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ एवं नीमचक बथानी सहित खिजरसराय थाना के पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है ।इस छापेमारी के दौरान सिमरौर गांव से चार राइफल एक देसी पिस्टल, एक रेगुरल पिस्टल, एक दो नाली बंदूक ,12 बोर का 9 जिंदा कारतूस सहित 56 जिंदा कारतूस एवं दो पिस्टल का मैगजीन, चार मोटरसाइकिल सहित 13 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है।
वही हथियार के साथ राजू आलम उर्फ राजू खान के साथ कोठी थाना क्षेत्र के मोनू उर्फ भानु खान ,बिहार शरीफ के मोहम्मद मुनाजिर हसन, नवादा जिले के निर्भय कुमार, आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर के मोहम्मद इम्तियाज, नवादा जिले के अमित राज उर्फ भोलू यादव नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के शमशेर आलम उर्फ गुड्डू, मोहम्मद अली इमाम ,मोहम्मद सैयद आलम, मोहम्मद मुस्तफा, मसूद आलम एवं मोहम्मद अरवाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।एसएसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी राजू आलम बीते 15 दिन पूर्व न्यायालय से पेरोल पर चिकित्सीय कारणों से अपने गांव सिमरौर आया था ।गया पुलिस का मानना है कि अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था जिसके पूर्व पुलिस ने करवाई की है।