मैथिली किस जाति की भाषा है तेजस्वी यादव अपने विधायक को बतायें, मैथिली जाति और जमात की भाषा नही
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : जदयु के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने कल विधान सभा मे राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद सिंह द्वारा मैथिली को एक जाति की भाषा बताने पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से कहा कि अपने विधायक को बताये की मैथिली किस जाति की भाषा है यह अपने विधायक को बताये। मैथिली की एक जाति नही जमात की भाषा है।मुजफ्फरपुर,दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल,पूर्णिया, अररिया, समस्तीपुर, रोसड़ा समेत कई जिलों में सभी जातियों की मुख्य भाषा मैथिली ही है। मैथिली भाषा संबिधान के अष्टम सूची में शामिल है।इस लिये मैथिली क्षेत्र में सरकारी कार्यो में अगर नेम प्लेट मैथिली भाषा में लिखाई जाती है तो इसमे राजद को क्या दिक्कत हो रही है। राजद पूर्व से ही मैथिली भाषा के विरोधी रही है।बीपीएससी से मैथिली भाषा को हटा चुकी है।
श्री मनु ने कहा विधानसभा के अंदर मैथिली भाषा के बारे में इस तरह का बयान देने से बिहार की जनता समझ चुकी है राजद में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विधायक भी खुद को आठवीं पास तेजस्वी यादव के समकक्ष ही रहते है।मैथिली भाषा का विरोध करने का खामियाजा राजद को उठाना पड़ेगा।