सुबोध,
किशनगंज 01 अप्रैल।जिला के अनुसेवक तुलाराम को उनकी बार्धक्य सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश एवं गोपनीय प्रशाखा कर्मियोके द्वारा दी गयी भावपूर्ण विदाई।जिलाधिकारी ने उनके कार्यो की प्रशंसा कर कहा कि इनको मृदुभाषी ,व्यवहारकुशल और कर्तव्यपरायण कहने में हमें कोई अतिश्योक्ति नही होगी।उन्होंने अनुसेवक तुलाराम को उपहार भी भेंट की और उनके आचरण को अन्य सभी कर्मियों के लिए प्रेरणादायक बताया साथ उनको जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनाएं भी दिए।
उल्लेखनीय है कि तुलाराम के मुताबिक जिला में अबतक 25 जिला पदाधिकारी के आदेशपाल के रूप में सफलतापूर्वक कार्य किया और किसी भी जिलाधिकारी को कोई शिकायत का मौका नही दिया, सबों से मुझे आशीष ही मिला। 42 वर्षो की सेवा में 31मार्च 2022 सेवा का अंतिम दिन था।