बंगाल ब्यूरो
कोलकाता । पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। इसमें शामिल होने वालों में से कुछ लोग घोड़े पर सवार होकर पहुंचे तो कुछ लोग रिक्शे पर सवार होकर राजभवन के सामने पहुंचे और नारेबाजी की। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राज भवन के सामने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किए हैं। इसकी जानकारी पुलिस को पहले से दी गई थी इसलिए ट्रैफिक को मोड़ दिया गया था और संभावित टकराव को टालने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई थी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में पुरुष और महिला दोनों तरह के कार्यकर्ता मौजूद थे। विरोध प्रदर्शन की वजह से कई मिनट तक सड़क जाम थी। कुछ देर के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस भी हुई हालांकि हालात हिंसक नहीं हुए और विरोध प्रदर्शन करने वालों को समझा बुझाकर पुलिस ने वापस भी भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिनों से पूरे देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत लगातार बढ़ रही है। इसे लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।